सुपरस्टार "यश कुमार" और लुलिया फेम "निधि झा" का गाया गाना "मेरे बाबू ने खाना खाया" आज कल यूट्यूब और टिक टॉक पर ट्रेंड में चल रहा है। अब तक इस लोकप्रिय गाने को यूटयूब पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा हैं। इस रोमान्टिक गाने को युवाओं द्वारा जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। जहां देखें वहां इस गाने को युवा पीडी के लोग गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं।
टिक टॉक पर भी इस गाने को लोग लाखों की संख्या में वीडियो बना रहें हैं। इस रोमान्टिक गाने को भोजपुरी जगत के सुपरस्टार अभिनेता "यश कुमार" और लुलिया फेम "निधि झा" ने अपने स्वरों में सजाया हैं तथा इसको लेखक "मुन्ना दुबे" ने रचा है। ये गाना (मेरे बाबू ने खाना खाया) अभिनेता यश कुमार के निजी चैनल "यश कुमार इन्टरटेन्मेन्ट" पर रिलीज हुआ है। जिससे अब तक लोगों का भरपुर प्यार मिल रहा है। पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो अभिनेता यश कुमार ना सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि एक बेहतरीन गायक भी है जिसका नमुना आज कल यूट्यूब पर देखने और सुनने को मिल रहा है।
पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता यश कुमार ने बताया की ये गाना बहुत ही बेहतरीन गाना हैं जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। खास बात ये भी है की पहली बार लुलिया फेम निधि झा ने कोई ऑफिशियल गाना गाया है। अभिनेता यश कुमार ने अपने सभी चाहने वालों और दर्शकों का हृदय से धन्यवाद किया की उन्होनें इस गाने को इतना प्यार आशिर्वाद दिया।