WhatsApp ने स्पैम मैसेज पर लगाम लगाने के लिए उठाया ये बड़ा कदम...

WhatsApp ने स्पैम मैसेज पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए ऐलान किया है कि बल्क मैसेज भेजने वाले एकाउंट के विरूद्ध कंपनी कानूनी कार्रवाई करेगी. व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग में बोला है कि वो ऐसे व्हाट्सएप एकाउंट को बंद कर देगा जो थोक में मैसेज भेजते हैं. इसके अतिरिक्त जो लोग फटाफट ग्रुप बनाएंगे उसके विरूद्ध भी कार्रवाई किया जाएगा. जैसे- अगर किसी ने पांच मिनट पहले ही बना है व उस एकाउंट से 15 सेकेंड के अंदर 100 मैसेज भेजे जाते हैं तो कंपनी उस एकाउंट के विरूद्ध कार्रवाई करेगी.



वहीं दूसरी तरफ समाचार आ रही है कि कंपनी नए वर्ष (1 फरवरी 2020) से iOS 8 या उससे अधिक पुराने iPhone व 2.3.7 या अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी Android डिवाइस में व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा. इसके अतिरिक्त 31 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज फोन में व्हाट्सऐप बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए व्हाट्सऐप की तरफ से यूजर्स को मैसेज लगातार भेजा जा रहा है ताकि नए वर्ष की शुरूआती में किसी तरह के कठिनाई का सामना न करना पड़े. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप, अमेरिका, मैक्सिको व साउथ अमेरिका में व्हाट्सऐप में परेशानी देखी जा रही है.


गौरतलब है कि हाल ही में WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड WhatsApp यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने WhatsApp को फिंगरप्रिंट के जरिए लॉक व अनलॉक कर सकते हैं. बता दें कि iPhone यूज़र्स के लिए फिंगरप्रिंट रिकग्निशन व फेस आईडी फीचर वर्ष फरवरी 2019 में ही पेश किया जा चुका था.