ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, वीमेट का लॉन्च 2017 में हुआ। आज अनेक भारतीय इसका उपयोग कर रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म लोगों को इसलिए पसंद है क्योंकि यहां उन्हें आसान वीडियो एडिटिंग टूल्स, बेहतरीन वीआर स्टिकर्स एवं रोचक ड्युअट फंक्शन मिलते हैं, जिनके उपयोग से वो यादगार पलों को कैद कर वीमेट समुदाय के साथ शेयर करके इंटरैक्ट भी कर सकते हैं। भारत में लाखों लोग हर रोज वीमेट पर अपनी जिंदगी के कुछ पल दिखाते हैं और उनमें से कुछ लोगों ने वीमेट वीडियोज़ द्वारा आय अर्जित करने का अपना सपना पूरा कर लिया है। आज हम कुछ वीमेट क्रिएटर्स के बारे में जानेंगे, जो अपनी प्रतिभा के बूते सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहे हैं।
अंजू सिंह- मुंबई से दूर, एक चमकता सितारा
अंजू ने बॉलिवुड स्टार बनने का अपना सपना त्याग कर मुंबई छोड़ दिया, लेकिन वो अभिनय का अपना शौक वीमेट पर पूरा करती रहीं। अपनी इस कला का उपयोग कर मनोरंजक वीलॉग्स बनाने व उन्हें शेयर करने के लिए वो जुलाई, 2019 में वीमेट से जुड़ीं। तब उन्हें नहीं पता था कि उनके वीमेट वीडियोज़ उनकी लोकप्रियता बढ़ाकर उन्हें स्थानीय समुदाय में सेलिब्रिटी बना देंगे। एक आम पृष्ठभूमि से आई अंजू को हमेशा से अभिनय का शौक था और अभिनेत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए वो मुंबई भी गईं, लेकिन सफलता उन्हें वीमेट पर आकर मिली। वर्तमान में वो वीमेट पर प्रसिद्धि पाने के साथ 1 से 2 लाख रु. प्रतिमाह की आय भी अर्जित कर रही हैं। आज अंजू एक अच्छी जिंदगी जी रही हैं और उन्हें क्षेत्रीय फिल्मों के कुछ ऑफर भी मिले हैं।
अंजू भविष्य की स्टार हैं और वो ऐसे वीडियो बनाना चाहती हैं, जो रोचक हों तथा दर्शकों को आकर्षित करते हों। अपने वीडियो में जान फूंकने के लिए वो लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय कर एक गांव में भी जाती हैं।
http://m.vmate.com/user/99563142
नैना जी- लड़की, जो परिवार के लिए बनी वरदान
नैना जी को प्रसिद्धि वीमेट पर अपनी अद्भुत अभिनय कला के बूते मिली। वो बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश की निवासी हैं। उन्होंने वीमेट का उपयोग मार्च, 2019 में शुरू किया। कुछ ही महीनों में वीमेट पर उनके 20 लाख से ज्यादा फौलोअर्स हो गए और वो अधिकतम फौलोअर्स वाले सर्वोच्च 3 क्रिएटर्स में शामिल हो गईं। वो अपने प्रेरणाप्रद व्यक्तित्व एवं अपने शौक को आय के बेहतरीन अवसर में बदलने के लिए जानी जाती हैं। आज नैना प्रतिमाह 2 लाख रु. कमाती हैं तथा अपने परिवार को आर्थिक सहयोग भी कर रही हैं। नैना के पास अब गाजियाबाद में एक फ़्लैट है और वो अपने पति व बच्चों के साथ एक सुखी जीवन व्यतीत कर रही हैं।
http://m.vmate.com/user/70865488
अब्दुल्ला पठान- भारत का उभरता 'खतरों का खिलाड़ी'
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के 24 वर्षीय युवा, अब्दुल्ला ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह उत्साह से भरपूर स्वशिक्षित स्टंटमैन है। उन्हें वीमेट पर दिल दहला देने वाले एवं एक्शन से भरपूर वीडियो बनाना बहुत पसंद है। आज अब्दुल्ला अपने कौशल एवं उत्साह पर केंद्रित हैं तथा प्रतिमाह 1 लाख रु. से ज्यादा कमा रहे हैं । उनके वीमेट पर 5.5 लाख से ज्यादा फौलोअर्स हैं। अब्दुल्ला को रियल लाईफ हीरो कहा जाता है। आज उन्हें वो जिंदगी मिल गई है, जो उन्हें काफी प्रिय है। वह बेहतरीन वीडियो बनाते हैं और निरंतर ऐसे स्थान तलाशते रहते हैं , जहां वह प्रतिदिन अपने स्टंट कर सकें ।
जब वह अपने स्टंट करते हैं , तो सैकड़ों लोग वहां पर उनके स्टंट देखने के लिए एकत्रित हो जाते हैं। फैंस के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें स्टार एवं एक प्रतिभाशाली वीमेट वीडियो क्रिएटर बना दिया है । एक दिन वह जिम खोलना चाहते हैं , जहां वह लोगों, खासकर बच्चों को चुस्त रहने की प्रेरणा दे सकें ।
http://m.vmate.com/user/81418619