ठंड में शरीर को रखेगा गर्म, करें इस हलवे का सेवन...







सूजी और गाजर का हलवा तो आपने कई बार खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी खजूर के हलवे का भी स्वाद चखा है। सर्दियों में अक्सर शरीर को गर्म और फिट रखने के लिए खजूर खाने की सलाह दी जाती है। खजूर की तासीर गर्म होने की वजह से इसका हलवा खासतौर पर सर्दिर्यो में ही बनाया जाता है। खास बात यह है कि यह हलवा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी हेल्दी भी होता है। आइए जानते हैं आखिर क्या है इस टेस्टी हलवे की रेसिपी-



सामग्री-
2 कप पिंडखजूर
1 कटोरी गीला नारियल कद्दूकस किया हुआ
1 कप मावा
1/2 कप चीनी
1/2 कटोरी कटे मेवे की कतरन
1/2 कप घी


हलवा बनाने का तरीका-
हलवा बनाने के लिए सबसे पहले खजूर को धो लें। फिर उनके बीज निकालकर उसका पेस्ट बना लें। अब एक पैन में घी गर्म करके खजूर पेस्ट को 2-3 मिनट धीमी आंच पर भूनें। फिर इसमें मावा, नारियल और चीनी डालकर भूनें। जब मिश्रण सूखने लगे तब मेवे से डालें और कुछ देर हिलाएं। अब गैस बंद कर दें। ठंड के दिनों में सेहत के लिए लाभदायी गरमा-गरम पिंडखजूर का हलवा खुद भी खाएं और सभी को खिलाएं।