सीएम सिटी में खुले में सोने को मजबूर गरीब

गोरखपुर। मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के अधिकारी मुख्य्मंत्री के आदेशों का कितना पालन करते है वह आज आप खुद देख ले। मुख्यमंत्री के आवास से होकर गुजरने वाले झूले, लाल मंदिर और फिर उसके बाद गोरखनाथ ओवर ब्रिज पर लोग खुले में सोते नजर आ रहे है।



'यानि कि चिराग तले हि अंधेरा' जहां एक तरफ अभी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कि राजधानी में बैठ कर मुख्य्मंत्री अपनी प्रजा को लेकर चिंतित है तो वही अधिकारी अपने राजा कि प्रजा को खुले में सोने और मरने को मजबूर कर रहे है।


दिलचस्प बात यह है कि जहां मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी बुथ है ठीक उसी के बगल में 2 मंजिला रैन बसेरा है जिसका निर्माण कार्य कुछ हद तक हि बाकि है। जहां खुले में सो रहे लोगों को कुछ तो राहत मिल ही सकती है। इन्तेज़ाम खासे अच्छे है पर बदहाल है।


रिपोर्ट- रंजीत जायसवाल