SBI समेत 3 बैंकों ने घटाई ब्याज दरें, ग्राहकों को बड़ी राहत

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने विभिन्न अवधि के कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक कटौती की है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे।



एसबीआई ने सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कमी करते हुए कहा कि अब नई एक साल की दर 7.90 प्रतिशत होगी। अभी यह आठ प्रतिशत है। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक के सूत्रों ने कहा कि बैंक ने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर घटकर अब 8.15 फीसदी हो गई है।


बैंक ऑफ इंडिया ने एक दिन के लिए एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में 0.20 की कटौती की जबकि अधिक अवधि में 0.10 प्रतिशत की कमी की है। एसबीआई की नई दरें 10 दिसंबर से लागू होंगी जबकि एचडीएफसी बैंक ने सात दिसंबर से इन्हें लागू कर दिया है।