SBI: पैसे Transaction करने में हो सकती है मुश्किल, जानें ये नियम...

अगर आप भी SBI कार्ड होल्डर हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए SBI ने रात में ATM Transaction से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अब SBI से रात को पैसे निकालने के लिए OTP अनिवार्य है। रात के आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक आप बिना OTP के 10000 से ज्यादा की रकम नहीं निकाल पाएंगे। अगर आपको 10000 से ज्यादा पैसै निकालने हैं तो OTP बहुत जरूरी होगा।



कैसे आएगा OTP?
जब आप ATM से अपने पैसे निकालेंगे तो पिन नंबर डालने के बाद आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इस OTP को डालने के बाद ही पैसे निकलेंगे। बिना OTP डाले रकम निकासी की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी और आपके पैसे नहीं निकलेंगे। अगर SBI ग्राहक दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालेंगे तो OTP की जरूरत नहीं होगी। यह नया सिस्टम 1 जनवरी 2020 से पूरे देश में लागू हो जाएगा।