सनी सिंह और सोनाली सैगल की अगली फिल्म "जय मम्मी दी" का पोस्टर रिलीज...

सनी सिंह और सोनाली सैगल अभिनीत "जय मम्मी दी" का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है और यह अपने नाम की तरह बेहद मज़ेदार नज़र आ रहा है। पोस्टर में सनी और सोनाली दोनों शादी के लिबाज़ में सजे-धजे नज़र आ रहे है जिन्हें उनकी माताओं एक दूसरे से अलग करते हुए विपरीत दिशाओं में खींच रही है। पोस्टर से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह पारिवारिक कॉमेडी कहानी हंसी से भरपूर होने वाली है।



इससे पहले दोनों की जोड़ी फ़िल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर चुकी है और उनकी जोड़ी को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। जिसके बाद सनी और सोनाली अब एक अन्य मज़ेदार ड्रामा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है जिसमें उन्हें निर्माता लव रंजन के साथ फिर से सहयोग करने का अवसर प्रदान हुआ है।


"जय मम्मी दी" नवजोत गुलाटी द्वारा लिखित और निर्देशित है और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है। यह 17 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।