सभासद मोहित जायसवाल ने गरीबों में वितरित किया कम्बल

गोरखपुर। चौरीचौरा नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के सभासद मोहित जायसवाल ने बुधवार को अपने आवास पर अति गरीब परिवार के लोगों में कंबल वितरण किया। सभासद मोहित जायसवाल ने कहा कि गरीबों के लिए ठंड में कम्बल वरदान साबित होता है। गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।



अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन जो गरीब-गुरबों के लिए जीए, वो ही असली इंसान होते हैं। उनका सौभाग्य है कि उन्हें गरीबों की सेवा करने का मौका मिलता है। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर चमक दिखी। इस दौरान सन्दीप जायसवाल, बैजनाथ गुप्ता, विवेक जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, (सभासद) अखिलेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।