पुलिस ने कसी कमर, नए साल के जश्न को लेकर तीन जोन में बांटा गया शहर

लखनऊ। आगामी नए साल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और लोगों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह प्रयासरत है और अराजक तत्व व नए वर्ष पर जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पूरी तरह से निगरानी रखेगी। इसी क्रम में आज देर शाम एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत के द्वारा हज़रतगंज चौराहे पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ब्रीथ एनालाइजर के जरिए नशीले पदार्थ का प्रयोग करके वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई।



सुरेश चंद्र ने कहा कि ब्रीथ एनालाइजर से आज सरप्राइस चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि नव वर्ष की तैयारियों के मद्देनजर आज शाम से ही सभी पॉइंट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। इसके साथ ही जो प्रभावित क्षेत्र हैं जहां लोग नए साल का जश्न मनाने आते हैं, उसे 3 जोन में बांटा गया है। हजरतगंज में ड्यूटी के अनुसार 250 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।


साथ थी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि निर्धारित समय रात 10:00 बजे तक ही शराब की दुकाने खुलेंगी और जिस बार के पास लाइसेंस है उसे 12:30 बजे तक अनुमति दी गई है।