फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर Piyush Khetan हिरासत में

गोरखपुर। फेसबुक पर नागरिक संशोधन कानून व एनआरसी से सम्बंधित टिप्पणी करना मुंडेरा बाजार निवासी एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। इससे पहले पुलिस ने पीपीगंज के एक युवक को गिरफ्तार किया था।



नगर पंचायत मुंडेरा बाजार निवासी युवक पीयूष खेतान पुत्र स्व. राजेन्दर प्रसाद खेतान ने फेसबुक पर नागरिक संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में भड़काऊ पोस्ट डाल दिया था। जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी।


निगरानी अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी राजू सिंह ने पीयूष खेतान की फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट को देखने के बाद चौरीचौरा पुलिस को जानकारी दी। पीयूष खेतान को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल