फैशन डिजाइनिंग से अपने क‍ॅरियर को दे उज्ज्वल भविष्य...

आज के बदलते युग में कॅरियर की नई संभावनाओं ने जन्म लिया है। आजकल छात्र सिर्फ मेडिकल या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही करियर नहीं तलाशते, बल्कि कई ऑफबीट करियर भी मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है फैशन डिजाइनिंग। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें युवा काफी इंटरस्ट दिखा रहे हैं और इसमें कॅरियर भी काफी उज्ज्वल है।



सब्यसाजी, मनीष मल्होत्रा, तरूण तहिलियानी, अनीता डोंगरे, संदीप खोसला और अबु जानी कुछ ऐसे ही नाम है, जिन्होंने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बुलंदियों को छुआ है। अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना कॅरियर देख रहे हैं तो आपको इसे कोर्स व योग्यताओं के बारे में पता होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-


योग्यता-
यह एक ऑफबीट क्षेत्र है, इसलिए छात्र दसवीं या बारहवीं के बाद भी इसमें कदम रख सकते हैं। बस इस क्षेत्र में कॅरियर देख रहे छात्रों का क्रिएटिव होना बेहद जरूरी है।


कोर्स-
फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भविष्य देख रहे छात्र विभिन्न तरह के कोर्स करके अपना कॅरियर शुरू कर सकते हैं। इस क्षेत्र में छात्र डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं। इनमें प्रमुख हैं-



  • बीडीएस फैशन डिजाइन

  • बीए (ऑनर्स) फैशन डिजाइन

  • बीएससी फैशन डिजाइन

  • बीएससी फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी

  • एमडीएस फैशन डिजाइन

  • एमए फैशन डिजाइन

  • एमबीए फैशन डिजाइन मैनेजमेंट

  • एमबीए फैशन मैनेजमेंट

  • एमएससी फैशन डिजाइनिंग

  • एमएससी फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी

  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन

  • अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड अपैरल डिजाइन

  • पीजी डिप्लोमा फैशन डिजाइन

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन फैशन डिजाइन

  • सर्टिफिकेट इन फैशन स्टाइलिंग


यहां से करें कोर्स-
यूं तो आपको फैशन डिजाइनिंग के कई संस्थान मिल जाएंगे, लेकिन आप इनमें से किसी एक में दाखिला ले सकते हैं। फैशन डिजाइनिंग के प्रमुख संस्थान हैं-

एनआईएफटी, विभिन्न केन्द्र
पर्ल एकेडमी, दिल्ली
सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन
नार्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी


रखें इसका ध्यान-
अगर आप फैशन डिजाइनिंग में कॅरियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले तो किसी की देखा−देखी इस क्षेत्र को ना चुनें। इसके अलावा आपका इस क्षेत्र में इंटरस्ट होना बेहद जरूरी है। फैशन जगत में बदलने वाले टेंडस के बारे में जानकारी और हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की इच्छा भी इस क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी है।