पत्थरबाजी के आरोपियों के घर नोटिस, दो दिन का अल्टीमेटम

गोरखपुर। पत्थरबाजी के बाद से फरार चल रहे नामजद आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने दबिश के साथ ही उन पर दबाव बनाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। फरार आरोपियों को हाजिर होने के लिए उनके घर पुलिस नोटिस भी भेज रही है। उन्हें दो दिन के अंदर कोतवाली आकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा जा रहा है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।



शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नखास पर हुए पथराव और तोड़फोड़ के मामले में कोतवाल जयदीप वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने 36 नामजद के अलावा 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। वहीं विवेचना में फोटो के आधार पर तीन और लोग सामने आए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच पत्थरबाजों को जेल भेज दिया है।


33 आरोपी फरार हैं घर से-
दूसरी तरफ नामजद आरोपियों में 33 अपने घरों से फरार चल रहे हैं। कुछ तो परिवार समेत भाग गए हैं। उनके घर पर ताला बंद है। नामजद आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस ने दो दिन का वक्त दिया है। मंगलवार को पुलिस ने उनके यहां नोटिस भिजवाया है। जिनके परिवार के लोग मिले हैं उन्हें नोटिस थमाया गया है। वहीं जिनके घर में ताला बंद है उनके यहां नोटिस चस्पा किया गया है। पुलिस के नोटिस के बाद अब एक बार फिर हड़कम्प मच गया है।


आरोपियों को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए गुरुवार तक का समय दिया गया है। वह इस दौरान थाने पर नहीं आते हैं तो फिर उनके खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई होगी। उनके खिलाफ 82 और 83 की कार्रवाई कर कुर्की की भी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।


पुलिस ने 33 लोगों के यहां भेजा नोटिस-



  • तबरेज सिमनानी पुत्र नियाज उर्फ पुत्तन, नखास चौक कोतवाली

  • रेहान पुत्र सुल्तान, इलाहीबाग तिवारीपुर

  • नौशाद, हुमायूंपुर, गोरखनाथ

  • तनवीर पुत्र जहांगीर कुरैशी, खूनीपुर कोतवाली

  • जिशान पुत्र परवेज इस्माइलपुर कोतवाली

  • मो. सोहेब पुत्र परवेज, इस्माइलपुर कोतवाली

  • हसन पुत्र हाफिज, कौवादह रेती का पुल कोतवाली

  • ताहिर, खूनीपुर कोतवाली

  • समीर सिद्दीकी, निजामपुर, तिवारीपुर

  • इमाम पुत्र अज्ञात गोलघर रोड, कोतवाली

  • ताहा पुत्र दरवेश, असकरगंज कोतवाली

  • सद्दाम पुत्र दरवेश असकरगंज कोतवाली

  • मो. अहद पुत्र खुर्शीद मियां बाजार दक्षिणी कोतवाली

  • परवेज आलम मुतवल्ली, असकरगंज मदीना मस्जिद कोतवाली,

  • आकिब पुत्र अख्तर, असकरगंज कोतवाली

  • सहजादे पुत्र शहीदुल्लाह, असकरगंज कोतवाली

  • सैफ पुत्र नवरोज,मियाबाजार निकट थाना कोतवाली

  • शहनवाज पुत्र लल्लन, असकरगंज कोतवाली

  • हासिम पुत्र नवाबुल हसन, असकरगंज कोतवाली

  • बाबू पुत्र स्वर्गीय आलम,असकरगंज कोतवाली,

  • जानू, मुफ्तीपुर निकट संस्कार मैरिज कोतवाली

  • नौशाद कुरैशी, छोटेकाजीपुर निकट निकाहघर कोतवाली

  • अयाज हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन, शाहमारुफ कोतवाली

  • जाहिन पुत्र स्व. खालिख, साढे छह फीट वाली गली खूनीपुर कोतवाली

  • जियाउल्लाह, बुआ शहीद मस्जिद के सामने कोतवाली

  • तौफिक, तुर्कमानपुर चिन्गी शहीद राजघाट

  • राशिद, तुर्कमानपुर चिन्गी शहीद राजघाट

  • दानिश पुत्र भोनू मुस्तफा, तुर्कमानपुर राजघाट

  • इमरान, तुर्कमानपुर राजघाट

  • सोनू पुत्र एजाज अहमद उर्फ पप्पू डागा, नखास कोतवाली

  • जाकिर पुत्र अन्नू, निजामपुर तिवारीपुर