नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर किया समर्थन

गोरखपुर/चौरी चौरी। नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीपदान कर इस कानून का समर्थन करते हुए नागरीको से अपील कि आप अफवाहों पर ध्यान ना देकर कानून का सम्मान करें और आपस में शांति-सौहार्द बनायें रखें।


उत्तर प्रदेश के विधानसभा चौरी चौरा में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार में दीप जलाकर इस कानून का समर्थन किया।



इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल, सज्जन जायसवाल, अवधेश जायसवाल, गुड्डू यादव, विशाल जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजू जायसवाल, संजय जायसवाल, संदीप विश्वकर्मा, मिंटू जायसवाल सहित तमाम स्थानीय लोगों ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करते हुए दीपदान किया। इस दौरान नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में लोगों ने दीप जलाकर नागरिकता संशोधन बिल का जमकर समर्थन किया।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल