मारुति ने 60 हजार से अधिक कारों को बाजार से वापस मंगाया

देश की दिग्‍गज कार निर्माता कंपनी मारुति ने 60 हजार से अधिक कारों को बाजार से वापस मंगाया आखिरी घंटों में मारुति का शेयर भाव 1.79 फीसदी लुढ़क गया. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेफ्टी को देखते हुए कंपनी ने सीज, अर्टिगा और एक्सएल6 के 63, 493 यूनिट को रिकॉल किया है.


मारुति के मुताबिक कंपनी मोटर जेनरेटर यूनिट में खराबी के कारण यह फैसला लिया है. मारुति अब इन कारों के मॉडल की जांच करेगी. इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस खबर के बीच मारुति के शेयर में करीब 2 फीसदी तक की गिरावट आई है. शुक्रवार को कारोबार के आखिरी घंटों में मारुति का शेयर भाव 1.79 फीसदी लुढ़क कर 6880 रुपये के भाव पर आ गया.



हाल ही में मारुति सुजुकी ने जनवरी 2020 से अपने कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. बीते दिनों कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल में कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. हालांकि कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया कि कीमतों में कितना इजाफा होगा. वहीं कंपनी ने भारतीय बाजार में 2 करोड़ से ज्यादा कारें सेल करने का भी रिकॉर्ड बनाया है. मारुति ने ये मुकाम 36 साल में हासिल किया है.


भारत में कंपनी ने अपनी पहली कार 14 दिसंबर 1983 को लॉन्च की थी. यह कार कंपनी की सबसे चर्चित मारुति 800 थी.बीते नवंबर महीने में सीएनजी फिल्टर असेंबली में गड़बड़ी की वजह से हुंडई ने अपनी 16,409 कारों को वापस मंगाया था. कंपनी ने तब बताया था कि ग्रॉड आई10 और ऐसेंट के कुल 16,409 सीएनजी मॉडल्स वापस मंगाए जा रहे हैं. हुंडई की ये कारें 1 अगस्त 2017 से 30 सितंबर 2019 के बीच बनी हैं और इन सभी कारों में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है.