यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा)के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य व लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन(लखनऊ उपजा) इकाई के मा उपाध्यक्ष अनुपम चौहान (राष्ट्रीय मासिक पत्रिका समर सलिल व साप्ताहिक समाचार पत्र के यशस्वी संपादक) का जन्मदिवस उपजा के प्रांतीय कार्यालय 28बी दारुलशफा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान लखनऊ उपजा के मा0 अध्यक्ष भारत सिंह की अगुवाई में विभिन्न पत्रकार संगठनों के वरिष्ठ पत्रकारों ने अनुपम चौहान की आरती, तिलक कर उनकी लम्बी उम्र के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। खुशी के इस क्षण सभी ने स्नेहपूर्ण भाव से जन्मदिन की बधाई दी।
इस दौरान लखनऊ उपजा के महामंत्री आशीष मौर्य, कोषाध्यक्ष आशीष सुदर्शन, मंत्री पद्माकर पांडेय, आर बी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य के.के. सिंह, अखिलेश पांडेय, अश्विनी जायसवाल, महेंद्र तिवारी, उपजा लखनऊ इकाई के सम्मानित सदस्य वीरेंद्र त्रिपाठी, संतोष कुमार सिंह, सतीश द्विवेदी, धनंजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकारों में योगेश श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, प्रभाकर शुक्ला, शास्वत तिवारी, आरके शुक्ला, शैलेंद्र तिवारी, अतुल शुक्ला, गंगेश मिश्रा, एसपी शुक्ला, देवाशीष, आर.के. वर्मा, इंद्रजीत आदि मौजूद रहे।