कितना जरुरी है आपके जीवन में काला धागा, जानें...

आज के समय में मान-सम्मान ही इंसान का सब कुछ होता है। मान-सम्मान प्राप्त करने के लिए व्यक्ति जो बताए वह उपाय करने का प्रयास करता है तो वहीं मान-सम्मान की चाहत को पूरा करने के लिए रत्न आदि भी धारण कर लेता है।



मान सम्मान बढ़ाता है काला धागा-
काला धागा का सरल उपाय भी समाज में मान सम्मान के साथ यश कीर्ति में बढ़ोतरी कर सकता है। काला धागा अथवा काला डोरा गले के साथ ही हाथ व पैरों में पहनना होगा। ईश्वर ने चाहा तो आपका मान सम्मान हर दिन बढ़ने लगेगा और आपकी यह चाहत अवश्य ही पूरी होगी।


बुरी नजर से बचाता है-
इसके अलावा काला डोरा नजर से बचाने का भी काम करता है। किसी शुभ काम को शुरू करने के लिए शुभ अवसर ही होना चाहिए। नवरात्रि शुभ अवसर है तथा इसमें कोई भी शुभ काम किया जाए वह अवश्य ही सफल होता है।