जनविकास महासभा के युवा उत्सव के तैयारियों की हुयी समीक्षा बैठक

लखनऊ। जनविकास महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आगामी 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित हो रहे स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के साथ युवा उत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को एक बैठक किया गया। पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी इस बैठक में उत्सव की समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के साथ स्वच्छता व पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ युवा उत्सव में सामाजिक व क्षेत्रीय विकास में योगदान देने वाली सामाजिक संगठनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।


इस मौके पर श्री अवस्थी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का जो संकल्प ले रखा है, उसे पूरा करने में जनविकास महासभा द्वारा शुरू किये जा रहे युवा उत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।


बैठक में जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी, एसआर ग्रुप के पवन सिंह चौहान, शरद श्रीवास्तव-चार्टर्ड एकाउन्टेंट, लखनऊ जनविकास महासभा के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बाजपेयी, डीसी गुप्ता, गणेश यादव, सन्त वर्मा, दिव्या शुक्ला, हेमलता त्रिपाठी, रमेश चन्द्र अवस्थी-एडवोकेट, नीरजा श्रीवास्तव, डॉ. अगम दयाल, विकास पाण्डेय, प्रभात वर्मा, अजय यादव, अरविन्द नाथ मिश्रा, शिव कुमार यादव, उमेश मिश्रा, रिंकू पाण्डेय, छात्र प्रकोष्ठ के प्रभारी राम किशन साहू, डॉ. प्रणव मिश्रा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।



इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि इस युवा उत्सव के दौरान छात्रों और युवाओं के लिये शिक्षा एवं कॅरियर के जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिये सेमिनार व वर्कशॉप, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने के साथ लोगों के प्रति स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के साथ स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक संबंधी कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में शहर में सामाजिक एवं क्षेत्रीय विकास में उल्लेखनीय कार्यों को करने वाले सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया जायेगा।


बैठक में पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ. प्रणव मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की शुरूआत युवा उत्सव में पौधरोपण से होगी। वहीं जनसेवक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी गणेश यादव ने शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे जनविकास कार्यों के लिये सामाजक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने की जरूरत बताते हुये कहा कि सामाजिक उत्थान में निरन्तर कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों को युवा उत्सव में सम्मानित किया जायेगा।