इंडियन रेलवे वे ने देश भर के 5500 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी है. रेलवे की डिजिटल शाखा रेलटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पूर्व मध्य रेलवे जोन में आने वाला झारखंड का महुआमिलन स्टेशन इस सुविधा से लैस होने वाला 5500वां स्टेशन बना. रेलवे लगातार ऐसी सुविधाएं प्रारम्भ कर रहा है, जिसका सीधा लाभ आम यात्रियों को मिल रहा है. इन्हीं में से एक मुफ्त वाईफाई की सुविधा है.
रेलवे ने जनवरी 2016 से अपने स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सुविधा की आरंभ की थी. मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर सबसे पहले यह सुविधा दी गई थी. 46 महीनों में रेलटेल ने देश भर के 5500 स्टेशनों पर इस सेवा का विस्तार कर दिया है. रेलवे का बोलना है कि इस सेवा को व भी आगे बढ़ाया जाएगा. दरअसल, डिजिटिलाइजेशन के इस दौर में इंटरनेट लोगों की जरूरत-सी बन गया है. कुछ लोगों को कार्य तो इसके बिना चल ही नहीं पाता है.
रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा, 'सभी रेलवे स्टेशनों (हाल्टों को छोड़कर) पर वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य है. रेलटेल ने प्रोजेक्ट के कुछ हिस्सों के लिए गूगल, टाटा ट्रस्ट, पीजीसीआइएल को साझेदार बनाया है. 200 स्टेशनों के लिए टेलीकॉम यूएसओएफ के विभाग से कोष भी हासिल किया है. रेलवायर के नाम से वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.' चावला ने बोला कि अक्टूबर 2019 में सभी स्टेशनों पर कुल 1.5 करोड़ उपभोक्ता रेलवायर वाईफाई सेवा में लॉगइन हुए. यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.