इन 7 राशियों पर पड़ेगा नए साल पर काला साया, जानें क्यों...

आने वाला साल 2020 में राहु का राशि परिवर्तन एक बड़ी ज्योतिषीय घटना है। राहु के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग रूप से पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक क्रूर ग्रह माना जाता है। राहु के अशुभ प्रभाव के कारण जातकों को कई तरह के मानसिक और शारीरिक कष्टों को सहना पड़ता है।


साल 2020 में राहु का गोचर-
राहु वर्ष 2020 की शुरुआत से लेकर 23 सितंबर 2020 को सुबह 8.20 बजे तक मिथुन राशि में विराजमान रहेगा। इसके बाद यह वृषभ राशि में गोचर करेगा। आइए जानते हैं सभी राशियों पर राहु के इस गोचर का प्रभाव-



मेष- शुभ
मेष राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर शुभ परिणामकारी रहेगा। इसके प्रभाव से आपके साहस में वृद्धि होगी, लेकिन वैवाहिक जीवन में आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे।


वृषभ- सावधान
गोचर के प्रभाव से आपका आर्थिक जीवन प्रभावित होगा। परिवार में भी कलह की स्थिति पैदा हो सकती है। बोलते समय सावधानी बरतें।


मिथुन- सावधान
इस वर्ष आपको शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस वर्ष आपको निर्णय लेने में कठिनाई होगी। किसी अनजान चीज को लेकर बेचैनी रह सकती है।


कर्क- शुभ
इस साल आपके विदेश यात्रा पर जाने की संभावना बन रही है, लेकिन आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है।


सिंह- शुभ
सिंह राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर शुभ परिणामकारी रहेगा। इसके प्रभाव से आपकी आमदनी में इजाफा होगा।


कन्या- सावधान
इस साल आपको कार्यक्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में बनते काम बिगड़ सकते हैं। अध्यात्म के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी।


तुला- सावधान
इस वर्ष आपको भाग्य की बजाय अपनी मेहनत पर ही भरोसा करना होगा, क्योंकि राहु की पैनी दृष्टि आपकी किस्मत के सितारों को कमजोर करेगी।


वृश्चिक- शुभ
यदि आप किसी शोध के कार्य में लगे हैं तो राहु का गोचर आपको उसमें सफलता दिलाएगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।


धनु- सावधान
पार्टनरशिप में कार्य करना बहूत अधिक फायदे का सौदा नहीं होगा। यह गोचर लाइफ पार्टनर से मतभेद का कारण भी बन सकता है।


मकर- सावधान
राहु के गोचर से आपके कर्ज में वृद्धि हो सकती है। इस वर्ष आपके शत्रु आपके ऊपर हावी रहेंगे। आपको उनके कुचक्र से बचना होगा।


कुंभ- सावधान
इस वर्ष आपकी संतान को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप छात्र हैं तो उच्च शिक्षा में आपको दिक्कतें आ सकती हैं।


मीन- सावधान
इस साल आपकी माताजी को शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके सुख में भी कमी आ सकती है।