Hyderabad Encounter : इस शख्स ने पुलिस को बलात्कार व हत्या के आरोपी के एनकाउंटर का पूरा प्लान बताया

महिला चिकित्सक से गैंगरेप और हत्या (Hyderabad Gang Rape Murder case)  के बाद हुए एनकाउंटर की तारीफ के साथ-साथ आलोचना भी हो रही है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट ने सनसनी फैला दी है। एक ऐसा ट्वीट जहां पुलिस को एक शख्स ने बलात्कार व हत्या के आरोपी के एनकाउंटर का पूरा प्लान बताया है।  यह ट्वीट देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि पुलिस एनकाउंटर की कार्यप्रणाली पूरी तरह इस ट्वीट से मेल खाती है।


ये ट्वीट @konafanclub नाम के हैंडल से 1 दिसंबर को प्रातः काल 5 बजे के आसपास किया गया था। ये ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं था। इस एकाउंट को डिलीट भी कर दिया गया है। छानबीन के बाद पता चला है कि इस एकाउंट को इस वर्ष फरवरी में किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया था।



सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि शायद हैदराबाद की पुलिस ने इस ट्वीट को गंभीरता से लिया। ओरिजनल ट्वीट के स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए कई लोगों ने इसके बाद पुलिस की तारीफ की है। इस ट्वीट में लिखा था, 'सर अगर आप इन्हें सज़ा देना चाहते हैं तो इन सबको घटनास्थल पर ले कर जाएं, जहां महिला चिकित्सक को जलाया गया था। वहां अपराध सीन रिक्रिएट करें। मुझे पूरा यकीन है कि आरोपी वहां से भागने की प्रयास करेंगे। इतना ही नहीं मुझे ये भी पूरा यकीन है कि इसके बाद पुलिस को इन पर गोली चलाने के अतिरिक्त कोई चारा नहीं बचेगा। कृपया इस बारे में एक बार सोचिए। '


रिमांड के दौरान पुलिस चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई। पुलिस सारे घटना को आरोपियों की नजर से समझना चाह रही थी। इसी दौरान इन चारों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की प्रयास की। ऐसे में पुलिस के सामने गोली चलाने के अतिरिक्त कोई चारा नहीं था। उन्होंने इन्हें पकड़ने के लिए गोलियां बरसा दी। देखते ही देखते चारों आरोपी वहीं ढेर हो गया।