गूगल करेगा एक साथ 44 भाषाओं में अनुवाद, जानें कैसे...

गूगल ने मोबाइल इंटरप्रेटर मोड़ की शुरुआत कर दी है। यह 44 भाषाओं का रियल टाइम में अनुवाद करेगा। गूगल द्वारा बनाया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इंटरप्रेटर मोड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। गूगल इंटरप्रेटर उन सभी मोबाइलों पर उपलब्ध होगा जिनमें गूगल असिस्टेंट मौजूद है और जिन्हें आवाज के जरिए सक्रिय किया जा सकता है।



इंटरप्रेटर को सक्रिय करने के लिए उपयोगकर्ता को कहना पड़ेगा, हे गूगल स्पेनिश का अनुवाद करने में मेरी मदद करें। अन्य भाषाओं के लिए भी इसी तरह से निर्देश देना होगा। यह टूल रियल टाइम में 44 भाषाओं का अनुवाद कर सकेगा। यह किसी की कही हुई बात को सुनकर ही उसका अनुवाद कर लेगा।