गरीब लाभार्थियों का निवाला निगल रहा कोटेदार

गोरखपुर। चौरी चौरा ब्रमपुर ब्लॉक के अंतर्गत मिठाबेल ग्राम सभा से बड़ा मामला प्रकाश में आया है। कुछ सरकारी मुलाजिमों के सह पर यहां गरीब किसानों का निवाला कोटेदार निगल रहा है। कोटेदार के हरकतों से परेशान होकर लाभार्थियों ने यह आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि पीछले कुछ दिनों पहले हमनें सप्लाई इंसपेक्टर को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।



मौके पर पहुंच कर सप्लाई इंस्पेक्टर ने जायजा लिया था, लेकिन फिर भी कार्यवाही नहीं हुई। जिसके संदर्भ में आज गरीब लाभार्थियों ने उपजिलाधिकारी अर्पिता गुप्ता को पुनः लिखित शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। उपजिलाधिकारी ने जल्द ही मामले का निस्तारण करने का गरीब लाभार्थियों को आस्वासन दिया है। उपजिलाधिकारी ने तत्काल सप्लाई इंसपेक्टर से ग्रामीणों के शिकायत की जांच रिपोर्ट मांगी।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल