लखनऊ। आज दिनांक 30.12.2019 को समर्पण वरिष्ठ जन परिसर (नगर निगम एवं गायत्री शक्ति पीठ) द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में "गाइड समाज कल्याण संस्थान" द्वारा संस्था की संरक्षक सदस्या वनिका करोली जी के पिता स्व. विरेश्वर प्रसाद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक गीतोभरी महफ़िल का आयोजन संस्था के दादा-दादी क्लब के सदस्यों के साथ किया।
गोल्डन एज के वरिष्ठजनों ने एक से एक बढ़ के पुराने फिल्मी गाने गायें और अंताक्षरी में दादा-दादी क्लब के युवा सदस्यों के छक्के छुड़ा दिए। "ठहरिये होश में आलू तो चले जाइयेगा... शाम ढ़ले खिड़की तले तुम सीटी बजाना छोड़ दो" आदि मधुर गीत गाये। पीयूष ने पुराने फिल्मी सितारों की मिमिक्री करके सब को खूब हंसाया।
केशव कृष्ण ने 'लग जाए गले' मधुर गीत गाया। डॉ. इंदु सुभाष ने हारमोनियम पर संगीत दी। इस महफ़िल में संस्था के डॉ. सरोज ठाकुर, वीरा करोली, विनीता सक्सेना, सौम्या, ऐश्वर्या, आदर्श, आव्या, नव्या आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर वीके खरे जी ने की।