फ़िरोज़ाबाद: CAA के विरोध में हुए बवाल से मौतों का आंकड़ा हुआ चार

फ़िरोज़ाबाद। जनपद में शुकवार को हुए बबाल में मौतों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है। घटना के बाद चौथे दिन शहर में शांति तो रही, लेकिन तनाव के हालात दिनभर रहे। लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने और बबालियों से निपटने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) को बबाल वाले स्थान पर तैनात कर दिया है। वैसे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और हालातों पर नजर रखी जा रही है।



डीएम और एसएसपी लगातार गश्त कर रहे है। कमिश्नर औऱ आईजी आगरा शहर में भी कैम्प किये है। सोमवार को भी शहर की इंटरनेट सेवा बाधित रही, हालांकि बबाल के चौथे दिन हाइवे को चालू कर दिया गया है जो अभी तक बंद था औऱ वाहनों को दूसरे रुट से गुजारा जा रहा था।