सलमान अपनी आने वाली फिल्म "राधे" को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लेकर सलमान ने कई कड़े नियम बनाए हैं, जिन्हें फॉलो किया जाना हर क्रू मेंबर व सेट पर काम कर रहे अन्य लोगों के लिए बहुत जरूरी है। सलमान नहीं चाहते कि 'राधे' की रिलीज से पहले उससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सेट से बाहर जाए।
यही वजह है कि सलमान ने एक-दो नहीं बल्कि15 नियम बनाए हैं, जिनमें कचरा फैलाने पर प्रतिबंध, फोटो खींचने पर बैन, दूसरों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और काम करने के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने पर जोर जैसे नियम शामिल हैं।
सलमान ने यह भी नियम बनाया है कि सेट पर जो भी न्यूकमर्स हों उनकी पूरी तरह से मदद की जाए और मजाक न बनाया जाए। इसके अलावा सेट पर अनुशासन बनाकर रखा जाए। फिलहाल राधे की शूटिंग बांद्रा में महबूब स्टूडियो में चल रही है और वहीं पर इन नियमों की लिस्ट लगाई गई है। राधे को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं।