"दबंग 3" से लव सॉन्ग 'नैना लड़े' का वीडियो हुआ रिलीज

फ़िल्म "दबंग 3" के मेकर्स ने 'नैना लड़े' के वीडियो के साथ इस सीजन को अधिक खास बना दिया हैं। आज रिलीज किये गए वीडियो में प्रशंसकों को चुलबुल पांडे की मासूमियत से भरपूर प्रेम कहानी से अधिक करीब से रूबरू करवाया गया हैं जिसने हमें फिल्म के प्रति अधिक उत्साहित कर दिया है।


चुलबुल पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Dekhiye maasoom si Khushi ka beautiful sa gaana, #NainaLade"



सलमान खान और सई के साथ मासूमियत से भरपूर रोमांस करते हुए फिल्माया गया यह गाना सोशल मीडिया पर रिलीज के बाद से ट्रेंड कर रहा है।  गाने को रिलीज के 30 मिनट के भीतर एक लाख बार देखा जा चुका है। सभी गानों का ज्यूकबॉक्स पहले ही रिलीज किया जा चुका है लेकिन इस वीडियो में आपको चुलबुल और ख़ुशी की प्रेम कहानी के बारे में अधिक गहराई से जानने का मौका मिलेगा। 


यह एक उत्साही और भावुक गीत है जो आपको निश्चित रूप से चुलबुल पांडे की ज़िंदगी के अतीत के बारे में जानने के लिए अधिक जिज्ञासु कर देगा। साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "दबंग 3" प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है, जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।