Coal India Recruitment: मैनेजमेंट ट्रैनी पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन...

कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited ) ने मैनेजमेंट ट्रैनी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 21 दिसंबर से आवेदन होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2020 होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी रात 11 बजे तक चलेगी। वहीं परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2020 को किया जाएगा।



आपको बता दें कि कुल 1326 मैनेजमेंट ट्रैनी के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के तहत मैनेजमेंट ट्रैनी माइनिंग के 288, मैनेजमेंट ट्रैनी इलेक्ट्रिकल 218, मैनेजमेंट ट्रैनी मैकेनिकल 258, मैनेजमेंट ट्रैनी सिविल 68, कोल प्रीपेयरेशन 28, सिस्टम 46, मैटेरियल मैनेजमेंट 28, फाइनैंस एंड अकाउंट्स 254, पर्सनेल एंड एचआर 89, मार्केटिंग एंड सेल्स 23, कम्युनिटी डेवलेपमेंट 26 भरे जाएंगे।


यहां पढ़ें भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन- https://www.sarkariresult.com/2020/coal-india-mt-01-2019.php