चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप मनाएगी जेडीयू

लखनऊ। जनता दल यूनाइटेड आगामी 23 दिसंबर को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। कार्यक्रम में प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहते हुए स्वर्गीय चौधरी जी के जीवन पर अपने विचार रखेंगे। 



इस कार्यक्रम के बार में जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता डॉक्टर के. के. त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया। जिसके तहत प्रदेश कार्यालय समेत प्रदेश के हर जिला कार्यालय में इसका आयोजन किया जाएगा।