CAA किसी वर्ग के लिये आपत्तिजनक नहीं: अनिल सिंह

रायबरेली। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर आम जनमानस में फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम समाज के किसी वर्ग के लिए आपत्तिजनक नहीं है। सभी को देश में निवास करने का अधिकार है।



थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के मंदिर मस्जिद वाले स्थानों पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर आम जनमानस में फैली अफवाहों को दूर करने का जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। यदि कोई असामाजिक तत्व समाज में अफवाह फैलाने का काम करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ग्राम प्रधानों के अलावा व्यापारी तथा संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।


रिपोर्ट- मनीष अवस्थी