CA_NRC Protest: मृतक के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधीमण्डल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान मृतकों के पीड़ित परिवारीजनों से भेंटकर सांत्वना देने हेतु समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वाराणसी जाएंगे।




जनपद वाराणसी में रामगोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष विधानसभा, बब्बन सिंह चैहान पूर्व विधायक (चन्दौली), प्रभुनारायण सिंह यादव विधायक (चन्दौली), नफीस अहमद विधायक (आजमगढ़) तथा जाहिद बेग पूर्व विधायक (भदोही) में पीड़ित परिवारों से भेंट कर सांत्वना देंगे और उन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाएंगे।