बिग बॉस में इन दिनों माहौल बहुत गंभीर हो रखा है। हाल ही में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी बड़ा विवाद हुआ और इसके साथ ही सिद्धार्थ और अरहान के बीच लड़ाई भी हुई। अब शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अरहान कहते हैं, चाय नहीं सीधा एसिड फेकूंगा इसके मूंह पर।
अरहान ने ऐसा क्यों कहा-
दरअसल, वीकेंड का वार के दौरान सिद्धार्थ और रश्मि के बीच बहस होती है और फिर ये बहस गंभीर हो जाती है। इसी बीच सिद्धार्थ की बातों से रश्मि को इतना गुस्सा आता है कि वो सिद्धार्थ पर चाय फेक देती हैं, जिसके बाद सिद्धार्थ भी रश्मि पर चाय फेक देती हैं। इसके बाद अरहान खान दोनों के बीच आ जाते हैं और फिर सिद्धार्थ, अरहान के साथ भिड़ जाते हैं। इस लड़ाई में सिद्धार्थ, अरहान की शर्ट भी फाड़ देते हैं। इसी लड़ाई के बाद बात करते हुए अरहान ने ये बात कही।
सिद्धार्थ के फैन्स भड़के-
अरहान की इस बात को सुनने के बाद फैन्स उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। फैन्स ने सलमान खान और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कहा कि अरहान को अरेस्ट कर लेना चाहिए।