भीषण हादसा: नेपाल में बस दुर्घटना में 14 यात्रियों की मौत,16 घायल

नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में रविवार को हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। प्रशासन ने हादसे की पुष्टि की है। जिला पुलिस कायार्लय सिंधुपालचौक के प्रवक्ता गणेश खनाल ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।



पुलिस के मुताबिक, सुनकोसी ग्रामीण नगरपालिका के पास स्थित सड़क के पास बस कुछ सौ मीटर नीचे एक दूसरे सड़क पर पलट गई। यह बस मशहूर धार्मिक और पर्यटन स्थल दोखला के कालीन चौक से काठमांडू जा रही थी।


खनाल ने कहा, “हमारा अनुमान है कि बस में कम से कम 32 लोग सवार थे। हादसे के बाद बस का चालक वहां से भाग निकला, जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल है।” पुलिस ने कहा कि वे दुर्घटना के पीछे के कारण की जांच कर रहे हैं। भीड़ से खचाखच भरे हुए वाहन, खराब सड़कें, सार्वजनिक वाहनों की बेहाल स्थिति के चलते हालिया वर्षों में नेपाल में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रही हैं।