बस्ती : ICICI Bank से 40 लाख रुपए लूटे, हेलमेट लगाकर आए थे चार लुटेरे

बस्ती में रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक में घुसे चार असलहाधारी बदमाशों ने काउंटर और कैश रूम से लगभग ₹40 लाख की लूट लिए। हेलमेट लगाए दो बाइकों से पहुंचे चार बदमाशों ने सबसे पहले बैंक के गार्ड को कवर किया। बैंक के शटर को अंदर से बंद कर लिया। उसके बाद एक-एक कर सभी कर्मचारियों को असलहे की जद में लेते हुए कैश काउंटर पर रखे एक ग्राहक के साढ़े छह लाख, एक अन्य ग्राहक के दो लाख और बैंक के करीब 30 लाख से अधिक रुपए लूट लिए। 


भागते समय बदमाश अपने साथ दो काले बैगों में रुपया भरकर बाहर निकले। बैंक के शटर को बंद किया और असलहा लहराते हुए रोडवेज बस स्टेशन की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही आईजी आशुतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज सहित क्राइम ब्रांच और भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।



सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना लगभग 12:50 बजे के आसपास की हैं।घटना के बाद से पूरे जिले में कांबिंग शुरू कर दी गई है। बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि पचपेड़वा चौराहे तक बदमाशों की लोकेशन मिली थी। उन्हें पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल