बाइक की टक्कर में दो घायल, एक की हालत गंभीर


गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रक्षवापार के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो लोग हुए घायल । जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रक्षवापार के पास कुसम्ही बाजार से पिपराइच रोड पर शनिवार को पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलबिलवा गांव के रहने वाले अरशद पुत्र अलीहसन जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। वो अपनी मोटरसाइकिल से कुसम्ही बाजार की तरफ से आ रहे थे, जैसे ही प्राथमिक विद्यालय रक्षवापार के पास पहुंचे कि पिपराइच की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे ग्राम सभा बनरही के रहने वाले शिवम मणि पुत्र मुकुंद मणि व शुभम मणि पुत्र मनमोहन मणि की आमने सामने टक्कर हो गई।


दुर्घटना में शुभम का पैर टूट गया और अरसद के सिर में गंभीर चोट आ गई और कान के रास्ते खून बहने लगा। सूचना पाकर रमवापुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुँचकर 108 नंबर की एम्बुलेंस से घायल को पिपराइच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहाँ पर स्थिति नाजुक देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज के डॉक्टर भी वहां से लखनऊ केजीएमसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ शुभम को भी पैर टूट जाने की वजह से पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर करने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल