अपने हसबैंड को हेलमेट पहनाइए, "बेस्ट वाइफ" का अवार्ड ले जाइए...

गोरखपुर की ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखा अभियान चलाया है। यह अभियान बाइक चलाने वालों की सुरक्षा का ख्याल रखता है। इस अभियान के अनुसार जो भी पत्नी अपने पति को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करती है उसे श्रेष्ठ पत्नी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने महिलाओं को "श्रेष्ठ पत्नी" का सम्मान देने के पीछे वजह यह है कि वह अपने पति को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करें।



जो पत्नियां अपने पति के साथ हेलमेट लगाकर चल रही थी, उन्हें मोहदीपुर चौराहे पर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने श्रेष्ठ पत्नी के सम्मान से सम्मानित किया। उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।



मीडिया से बात करते हुए आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि मार्ग दुर्घटनाएं में हो रही मौतों के पीछे वाहन चालक द्वारा हेलमेट ना लगाना भी एक बड़ी वजह है। जिसको लेकर "हेलमेट जागरूकता" के लिए यह अभियान चलाए जा रहा है की पत्नियां आपने पति को हेलमेट के महत्व के बारे में बताएं और उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।