अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म "गुड न्यूज" रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। जिसके चलते सभी कलाकारों ने इस फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसी बीच फिल्म का नया गया 'लाल घाघरा' रिलीज हुआ है। इस गाने को अक्षय कुमार और करीना कपूर खान को लेकर फिल्माया गया है। वहीं गाने में इनके बीच की जबरदस्त केमेट्री दिखाई दे रही हैं।
'लाल घाघरा' गाने में करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार ने खुद भी घाघरा पहनकर धमाकेदार डांस किया है। हालांकि 'लाल घाघरा' गाना रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका टीजर जारी किया था। इस गाने को नेहा कक्कर, मंज मुसिक और हर्बी सहारा ने गाया है। यह गाना आरडीबी की रिक्रिएशन है, जिसे ऑरिजनल म्यूजिक के साथ पेश किया गया है।
फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल्स के बारे में है जो बेबी कंसीव करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेडिकल संबंधी एक गलती के कारण उनकी जिंदगियां बदल जाती हैं।