बैंकिंग, सड़क परिवहन व दूरसंचार क्षेत्र में ग्राहकों से जुड़े कई नए परिवर्तन 15 व 16 दिसंबर से प्रभावी हो रहे हैं. आप राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरते हैं तो जान लीजिए कि 14 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से फास्टैग की व्यवस्था लागू हो जाएगी. सोमवार से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के नियम लागू होंगे, जिसमें तीन दिन में नंबर पोर्ट हो सकेगा. 16 से एनईएफटी की सुविधा 24 घंटे मिलेगी.
फास्टैग पर जुर्माने का ध्यान रखें
अगर समय सीमा फिर नहीं बढ़ती है तो सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर फास्टैग 15 दिसंबर (14 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से) लागू हो जाएगा. इसके बिना आप फास्टैग की लेन में वाहन लेकर प्रवेश करते हैं तो दोगुना टोल वसूला जाएगा. राजमार्गों पर अभी एक हाइब्रिड लेन होगी, जहां बिना फास्टैग के वाहनों से टोल लिया जाएगा.
आईसीआईसीआई बैंक में चार नकद लेनदेन ही मुफ्त
आईसीआईसीआई बैंक 15 दिसंबर से ग्राहकों को चार बार ही नकद लेनदेन (जमा/निकासी) की सुविधा देगा. इसके बाद लेनदेन पर 150 रुपये का शुल्क लगेगा. होम ब्रांच में निःशुल्क जमा-निकासी की भी अधिकतम दो लाख रुपये की सीमा होगी. इसके बाद प्रति हजार रुपये पर पांच रुपये शुल्क होगा. इसमें भी न्यूनतम शुल्क 150 रुपये होगा.
नंबर पोर्टेबिलिटी सरल होगी
16 दिसंबर से नए नियमों के बाद ग्राहक तीन कामकाजी दिन में अपना नंबर पोर्ट करा सकेंगे. दूसरे सर्कल में नंबर पोर्टिंग में पांच कामकाजी दिन लगेंगे. अभी इसमें 15 से 20 दिन लग जाते हैं. हालांकि, पोर्टिंग कोड कुछ शर्तों पर मिलेगा. ग्राहक के पास कम से कम 90 दिन से किसी कंपनी का सक्रिय कनेक्शन हो. उसने सभी बकाया चुका दिया हो.