सीएमएस गोमती नगर ऑडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न धर्मावलम्बियों व विद्वजनों ने एक स्वर से कहा कि प्रार्थना भगवान से वार्तालाप है। यह पवित्रतम स्थिति है तथा ईश्वर का सानिध्य प्राप्त करने में सहायक होती है। वक्तागणों ने जोर देते हुए कहा कि भावी पीढ़ी को प्रार्थना के महत्व से अवगत करायें। यदि आज के नन्हें-मुन्हें बच्चों प्रार्थना की शक्ति व उसके महत्व को समझ जायेंगे तो बड़े होकर उनके हृदय भी परमात्मा के दिव्य प्रकाश से प्रकाशित होंगे जो सारे समाज में व सारे संसार में शान्ति व एकता का साम्राज्य कायम करेंगे। 



इससे पहले सीएमएस शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों से विश्व एकता सत्संग का शुभारम्भ हुआ, जिन्होंने बहुत ही सुमधुर भजन सुनाकर सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। विश्व एकता सत्संग में आज सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित कर उपस्थित सत्संग प्रेमियों को गद्गद कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ एवं इसके उपरान्त सद्विचार, प्रार्थना गीत, प्रार्थना नृत्य, लघु नाटिका, माताओं द्वारा समूह गान आदि विभिन्न कार्यक्रमों ने सत्संग प्रेमियों को भावविभोर कर दिया। सत्संग का समापन संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।