मरे सांप की रस्सी बनाकर बच्चियों द्वारा कूदने का खौफनाक वीडियो सामने आया है। जब लोग सपने में सांप देकर चौंक जाते हों तो वह करीब दो मीटर मरे हुए विकराल सांप को आंखों के सामने देखकर कितना डर जाएंगे इसका अंदाजा लगा सकते हैं। तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो वियतनाम का है। यहां कुछ बच्चियां मरे हुए सांप की रस्सी बनाकर कूद रही हैं। उनमें सांप के जहर को लेकर किसी भी प्रकार डर नहीं दिखाई दे रहा।
साभार BookMyProgram
बच्चियों का खौफनाक खेल
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि दो लड़कियां सांप के एक-एक को सिरे हाथ से पकड़े हैं और उसे रस्सी जैसा गुमा रही हैं, तो वहीं तीसरी लड़की उसके ऊपर कूद रही है। इस दौरान दूसरी बच्चियां जो पास में खड़ी हैं वे डरने की बजाए हंस रही हैं।