RLD नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को 80वें जन्मदिन पर दी बधाई

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 80वें जन्मदिन पर बधाई दी। आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डाॅ. मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक शिवकरन सिंह तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। 



इस अवसर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा राष्ट्रीय लोकदल के बीएलप्रेमी, रमावती तिवारी, मनोज सिंह चौहान, अनीता यादव आदि लोग उपस्थित रहे।