एक नयी फिल्म की घोषणा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को लेकर हाल ही में हुई है, इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। वैसे तो अभी तक अर्जुन कपूर व रकुल प्रीत सिंह की इस अपकमिंग फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिल्म की शूटिंग आज से प्रारम्भ हो चुकी है।
इस बात कि जानकारी रकुल प्रीत सिंह ने ट्वीट करके दी है। रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर दो ट्वीट किए हैं, पहले पोस्ट में फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही है, हाथ में क्लैप बोर्ड भी ले रखा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दूसरे पोस्ट में रकुल प्रीत सिंह ने कोलॉज बनाकर कुछ फोटो शेयर की है, फोटो में अर्जुन कपूर व रकुल प्रीत सिंह का बहुत ही क्यूट अंदाज देखने को मिल रहा है। फोटो में रकुल प्रीत सिंह जहां वॉइट टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं अर्जुन कपूर रेड टीशर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह व अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है।
रकुल प्रीत सिंह व अर्जुन कपूर की जोड़ी पहली बार फैंस को बड़े परदे पर देखने को मिली है। रकुल प्रीत सिंह की बात करें तो हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा व तारा सुतारिया की रिलीज हुई फिल्म मरजावां में नजर आ रही हैं, इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह को आरजू के कैरेक्टर में खूब पसंद किया जा रहा है।