राखी सावंत की बेटी का Video हो रहा वायरल,जाने वजह

बॉलीवुड ड्रामा क़्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं राखी अपने बयान के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं  अक्सर इंटरनेट पर चर्चा में रहती हैएक बार फिर राखी सावंत को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं हाल ही में राखी सावंत ने अपनी विवाह की समाचार से फैंस को दंग कर दिया था अब राखी ने एक वीडियो शेयर किया है इसमें एक बच्ची है जो कह रही है कि राखी सावंत मेरी मम्मी है



राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा – 'दोस्तों, मेरे फैंस ये मेरी बेटी है प्लीज इसको अपना आशीर्वाद दें'इस पर यूजर्स का बोलना है कि राखी आप कौन से एप से अपने फोटो को ही बच्चे का फोटो बनाती हैं इसके साथ ही कई अच्छे  बुरे कमेंट आए हैं


बता दें कि राखी ने अपनी कई फोटोज़ शेयर की जिसमे वो विवाह के जोड़े में नजर आयी पर अब तक उनके पति की कोई तस्वीर देखने को नहीं मिली है राखी के मुताबिक उनके पति रितेश यूके बेस्ड बिजनेसमैन है  लंदन में रहते है राखी का बोलना है कि उनके पति रितेश मीडिया  लाइमलाइट से दूर रहना चाहते है इसलिए कैमरे के सामने नहीं आते राखी का ये भी बोलना है कि वो अपने पति के साथ बेहद खुश है  उनके पति उन्हें बहुत प्यार करते हैं