ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने राजस्थान में पुलिस भर्ती के लिए स्टेंडिंग ऑर्डर जारी किया है। यह ऑर्डर 6 नवंबर को जारी किया गया था। जल्द ही पूरा नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। इस ऑर्डर में भर्ती प्रक्रिया, आरक्षण, उम्र, फिजिकल फिटनेस नियम, एजुकेशनल क्लाफिकेशन, भर्ती केंद्र, चयन प्रक्रिया, लिखित परीक्षा और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के बारे में जानकारी दी गई है। ऑर्डर के अनुासर 8वीं पास उम्मीदवार आरएसी और एमबीसी बीएसन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जिला पुलिस / इंटेलीजेंस-
- 10वीं पास (किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान और बोर्ड से 10वीं पास)
- आरएसी/एबीसी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन-
- पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन के लिए मैथ्स और साइंस में हायर सकेंडरी और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिए 8 हजार 600 कॉन्स्टेबल एवं 706 एसआई की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जाए।
आवेदन शुल्क-
- सामान्य और ओबीसी और आउठ ऑफ स्टेट उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क
- राज्य के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपए आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी वर्ग ( सालाना आमदनी 2,50,000 रुपए से कम है के लिए 350 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा।
उम्र सीमा-
आवेदक की उम्र सीमा 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए आरक्षित वर्ग के पुरुष और सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं आरक्षित वर्ग की महिला आवेदक को आयु में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं एक्स सर्विसमैन के मामले में ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया-
लिखित परीक्षा होगी जिसमें 150 सवाल होंगे जो 75 अंक होंगे। दूसरे भाग में प्रोफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।