फिल्म "राधे" अगले साल ईद पर होगी रिलीज...

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान काफी समय से इस साल फैंस के लिए ईद पर अपनी फिल्म को लेकर असमंजस में थे। ऐसे में सलमान खान के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है कि हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं। इस बार ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म का टाइटल है "राधे"।



इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से अभिनेता, डांसर और फिल्म मेकर प्रभुदेवा के साथ काम करने वाले हैं। प्रभुदेवा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर प्रभुदेवा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सोहेल खान, रणदीप हुड्डा और अतुल अग्निहोत्री के साथ की अपनी तस्वीर शेयर की। सभी ने फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ पोज दिया।


सलमान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "और सफर शुरू हुआ..हैशटैग राधे ईद 2020"। आपको बता दें कि राधे अगले साल ईद पर रिलीज होगी। सलमान के भाई सोहेल खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके सैाथ ही सलमान खान जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' में भी दिखाई देने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।