पाकिस्तान में 2 फीट के इस दुल्हे को मिली 6 फीट दुल्हन

दुनिया में किसी भी रिश्ते का होना ऊपर वाले की निमत है. किसी के साथ रिश्ते में होने के लिए जरूरी नहीं की सामने वाले की तरह ही आप भी दिखें. अक्सर आपको ऐसा देखने को मिल जाता है कि लड़के के अपेक्षा लड़की ज्यादा सुंदर होती है या लड़की के अपेक्षा लड़का सुंदर होता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी लंबाई की वजह से संसेशन बनी हुई है. इस अनोखी व शानदार शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं कि 2 फुट के दूल्हे को परी जैसी खूबसूरत 6 फुट की दुल्हन मिली है.


पाकिस्तान के बुरहान चिश्ती जिनकी लंबाई दो फीट है उनका निकाह 6 फीट लंबी फौजिया से हुआ. सबसे खास बात यह है कि ये शादी कोई अरेंज मैरिज नहीं बल्कि लव मैरिज है. यह शादी नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में हुआ जिसमें 13 देश के लोग शामिल हुए. चिश्ती को लोग प्यार से बोबो बुलाते हैं. वह पोलियो के मरीज हैं और बचपन से ही ओस्लो में रहते हैं. बोबो नॉर्वे में अभिनेता सलमान खान के बीइंग ह्यूमन कैंपेन का प्रतिनिधित्व भी करते हैं.



बुरहान चिश्ती को 2017 में मोस्ट इंस्पिरेशनल मैन का अवॉर्ड भी मिल चुका है. फौजिया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की रहने वाली हैं. बोबो बचपन में वो पोलियो के शिकार हो गए. इसके बाद से वो व्हीलचेयर पर अपना जीवन बिताने लगे, लेकिन अपनी लाइफ में वो खूब मस्ती करते हैं.बुरहान चिश्ती जब भी किसी सेलिब्रिटी से मिलते हैं, तो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं चूकते. नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में उन्होंने धूमधाम से शादी की. यहां उनके डांस का वीडियो खासा वायरल हो रहा है.