ओवरब्रिज कि मांग को लेकर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


गोरखपुर। चौरी चौरा शहीद नगरी चौरी चौरा में स्थित रेलवे क्रॉसिंग 147B पर ओवरब्रिज कि मांग को लेकर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला के नेतृव में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।जिसमें सैकड़ो व्यापारियों ने अपना हस्ताक्षर कर माननीय प्रधानमंत्री, माननीय रेल मंत्री, माननीय मुख्यमंत्री, जनरल मैनेजर रेलवे गोरखपुर से अविलंब ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है।


पत्रक के माध्यम से मांग की गई, सैकड़ो बार पत्रक दिए जाने के बावजूद क्षेत्र के विकास हेतु शहीद नगर चौरी चौरा के रेलवे गेट संख्या 147बी पर अबतक ओवरब्रिज बनवाने का आदेश हुआ है। इसके चलते जनता जन आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।


पत्र में बताया गया है की जहां स्थानीय व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है वहीं कस्बे में आसपास के सैकड़ो गाँवो के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। यही नहीं जाम लगने के कारण आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है।


यहां तक की सबसे बड़ी दिक़्क़त उन मरीजों की होती है जिन्हे एम्बुलेन्स से उच्च केंद्र पर तत्काल इलाज की जरूरत होती है लेकिन ढाला बन्द मिलने पर उनका कीमती वक़्त इंतजार में बर्बाद हो जाता है इस इंतजार में कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। 


हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से ओवरब्रिज की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदीप जायसवाल, अजय गुप्ता, रवि गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, रविंदर वर्मा, महेश गुप्ता, त्रिगुणसेन गुप्ता, राजेश जायसवाल, शकील अहमद, शब्बीर अहमद, अर्जुन वर्मा, गोविन्द सोनी, संजय सोनी समेत सैकड़ो व्यापारी और स्थानीय नागरिक शामिल हैं।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल