नवागंतुक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने किया कार्यभार ग्रहण

रायबरेली। जनपद के नवागंतुक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी मे विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व 6 जनपदों की डीएम सहित कई महत्वपूर्ण पदो पर रह चुकी है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को अंतिम छोर में बैठे गरीब पीडि़त व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित करना न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना, जनता की समस्याओ का निराकरण के साथ ही विकास की धारा को अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुचाये जाने की प्राथमिकता है।



उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमताओ पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि जनपद के विकास कार्यो गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। शासकीय कार्यो में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम भावना से कार्य कराये जायेंगे तथा अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। आईजीआरएस की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर उसका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जायेगा। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सजीदा है जिसमें शीर्ष प्राथमिकताओं के साथ समस्याओं पर ध्यान देने के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं कों जन-जन तक पहुचना व लाभ पहुचना मेरी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक होगी।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वि.रा. प्रेम प्रकाश उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, आईएएस व एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु उपस्थित थे।


रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा