मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 62 जोड़े एकदूसरे के हुए, विधायक संगीता यादव ने दिया आशीर्वाद

गोरखपुर/चौरी चौरा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को चौरी चौरा क्षेत्र के तरकुलही देवी स्थान पर कुल 62वर कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के साक्षी व गवाह के रूप क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव ने वर कन्याओं को अपना शुभ आशीष प्रदान किया। इसके साथ ही सरकार के तरफ से प्रत्येक जोड़ों को उपहार स्वरूप गृहस्ती के सारे सामान उपलब्ध कराए गए।


सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सरदारनगर, बरहमपुर , दोनों ब्लॉक को मिला कर के विभिन्न गांवों के लाभार्थी शामिल थे इस योजना के गवाह बने। तरकुलहा में सरदारनगर से 30 और ब्रहमपुर से 32 जोड़े शामिल थे।इस 62 जोड़े में मात्र दो जोड़े ही अल्पसंख्यक थे।दोनो ब्लॉक के अधिकारियों ने सामूहिक विवाह योजना में दिए जाने वाले सामानों को दिया।पूरे विधि विधान से सभी जोड़ो की शादी हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चौरीचौरा की लोकप्रिय विधायक संगीता यादव ने सभी नव दम्पति को आर्शीवाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



इस दौरान चौरीचौरा के उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, मुंडेरा बाजार के पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता, सरदारनगर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, खंड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत परमात्मा प्रसाद पांडेय, सरदारनगर प्रधान संघ अध्यक्ष आद्या प्रसाद पासवान, ब्रह्मपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लाल मोहन यादव, शिवेश ओझा, भोपा बाजार प्रधान प्रकाश चंद जायसवाल, रामपुर रकवा प्रधान श्रवण मौर्या, चौरा बीडीसी सदस्य अब्दुल मजीद अली, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, ओडीएफ टीम लीडर भुल्लन पासवान, खंड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, हियुवा नेता अवधेश जायसवाल, सभासद योगेंद्र जायसवाल, सज्जन जायसवाल, सोनू चौरसिया, संदीप कुमार समेत सरदारनगर व ब्रह्मपुर के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल