महिंद्रा ने लॉन्च किया यह मिनी पिकअप ट्रक

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपने मिनी पिक अप ट्रक जीतो प्लस लांच कर दिया है. इसकी कीमत 3.46 लाख रुपयें (एक्स शोरूम, पुणे) रखी गई है. इस ट्रक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके डेक को 7.4 फीट लंबा रखा गया है, जो 715 किलोग्राम का वजन उठाने की क्षमता रखता है.



महिंद्रा जीतो प्लस पिक अप ट्रक के साथ कम्पनी 3 साल या 72,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है.कंपनी ने दावा किया है कि इस पिक अप ट्रक में चालक के आराम के लिए कार जैसी सुविधाएं दी गई हैं. महिंद्रा ने जीतो प्लस में 625cc का सिंगल सिलेंडर, वाटर कूल्ड, एमड्यूरा डीजल इंजन लगाया है जो 16 बीएचपी की पॉवर व 38 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.


महिंद्रा जीतो प्लस अपने 10.5 लीटर के फ्यूल टैंक से 29.1 किमी/लीटर की माइलेज प्रदान करता है. यह एक मिनीट्रक के लिहाज से बहुत ही अच्छी माइलेज है, हालांकि असल रोड कन्डिशन्स में यह थोड़ा कम हो सकती है.